छत्तीसगढ़ में आज 63 नए मामलो के साथ सामने आये 100 डिस्चार्ज
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 63 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 100 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2858 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 595 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2250 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 49, सरगुजा और बलरामपुर से 03-03, कोरबा और कांकेर से 2-2, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार और बेमेतरा से 1-1 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।