प्रदेश में मौसम विभाग ने 48 घंटे का आरेंज अलर्ट इन 10 जिलों के लिए जारी किया
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, प्रदेश में मौसम विभाग ने 48 घंटे का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में जोरदार बारिश के साथ, ओला गिरने और व्रजपात की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के 10 जिलों में मौसम का रूख बदल सकता है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में कल से ही बादल छाये हुए हैं। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कई राज्यों को प्रभावित कर रहा है। इसके असर से 18 से 20 मार्च के दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इन 10 जिलों के लिए जारी किया आरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है, उसमें बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा जिला शामिल हैं। हालांकि इसके अलावे भी कई जिलों में मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आयेगी।