छत्तीसगढ़ सरकार ने रविशंकर सागर परियोजना के कार्याें के लिए 49.42 करोड़ रूपए की दी स्वीकृत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :धमतरी , राज्य शासन द्वारा धमतरी जिले के रविशंकर सागर परियोजना (गंगरेल) के विभिन्न कार्याें के लिए 49 करोड़ 42 लाख 32 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इन कार्याें में गंगरेल के ग्लैसिक भाग टीथ एवं बकेट फ्लोर में एप्रोक्सी ट्रीटमेंट के लिए 7 करोड़ 57 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इसी तरह परियोजना के स्पील चैनल में पायलट चैनल के खुदाई कार्य हेतु 37 करोड़ 44 लाख 15 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं।
परियोजना के डाऊन स्ट्रीम भाग पर टरफिंग कार्य और बांध के नीचे फेन्सीग कार्य के लिए 2 करोड़ 12 हजार रूपए तथा बांध के गैलरी में हो रहे सीपेज को नियंत्रित एवं सफाई कार्य हेतु 2 करोड़ 40 लाख 35 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से रविशंकर सागर परियोजना के इन कार्याें को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। परियोजना के कार्याें को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।