रायपुर में सांसद के PSO समेत 4 और लोग मिले संक्रमित, सेल्फ क्वारनटाइन में गए सुनील सोनी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज सांसद सुनील का PSO कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसकी पुष्टि रायपुर DHO ने की है। बता दे की PSO आज सुबह तक लगातार सांसद सुनील सोनी के साथ ही था। सुबह तक सांसद सुनील सोनी को PSO के संक्रमित मिलने की जानकरी नहीं थी। आज शुक्रवार को लगभग 11 बजे जब सांसद सुनील सोनी कलेक्ट्रेट में बुलाई गई मीटिंग के लिए पहुंचे तब उनके PSO के संक्रमित होने की जानकरी मिली है। जिसके बाद सावधानी से सुनील सोनी वापस घर लौट गए। सांसद अपने, परिजनों और स्टाफ की जांच के लिए मेडिकल टीम बुलाई है साथ ही घर को सेनीटाइज़ करवाया जा रहा है। सांसद रिपोर्ट आने तक क्वारनटाइन रहेंगे। सांसद के अलावा एम्स के 4 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।