गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई — रायगढ़ लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी में मिली कामयाबी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर रायगढ़ के करोड़ीमल नगर आजाद चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मे पैसा डालने आए वैन के चालक एवं गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50हजार की लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के अंदर संपूर्ण रकम के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। बिलासपुर के आई जी श्री दीपांशु काबरा और रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने एटीएम बैंक के चालक को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था।
इस वारदात में दोनों लुटेरों ने गार्ड को भी दो गोली मारी थी वैन के चालक की जहा तत्काल मौत हो गयी वही गार्ड का अस्पताल मे इलाज जारी है। वारदात दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जाती है। कल घटना की खबर मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने SP रायगढ़ व IG से बात कर उन्हें टीम गठित कर अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था जिसके परिणामस्वरूप अपराधी 10 घंटों में पकड़े गए ।रायगढ़ पुलिस इस कामयाबी पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज ने रायगढ़ पुलिस को बधाई दी है।