रमन सिंह के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार, कहा- रमन सिंह को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :रायपुर, छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव की नियुक्ति किए जाने के मामले को लेकर सियासी गलियारों बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर पूर्व सीएम रमन सिंह ने संसदीय सचीव की नियुक्ति को लेकर सरकार पर हमला किया था, वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश अनुरूप की जाएगी।
सीएम बघेल ने रमन पर पलटवार करते हुए कहा है कि रमन सिंह तय कर लें कि उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम करना है या प्रदेश में रहना है। रमन को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है, उन्होंने ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा था कि संसदीय सचिव बनाए जाने की चर्चा की जा रही है, जब ये विपक्ष में थे तब हमारे निर्णय को असंवैधानिक कहते थे विरोध करते थे। अब ये भी वही सब काम कर रहे हैं, यह साबित करता है हमने संवैधानिक रूप से निर्णय लिया था।