25 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :जगदलपुर जिला मुख्यालय के एनएमडीसी चौक में अवैध गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपी राम सिंह बिंद और लवकुश निवासी उत्तरप्रदेश को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जाने निकले हैं, सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस पियूष बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और एनएमडीसी चौक में बैरियर लगाकर गाडिय़ों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बाइक से दो लोग 25 किलोग्राम गांजा लेकर आ रहे थे, गांजा बरामद कर दोनो आरोपियों राम सिंह बिंद और लवकुश निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है
बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए आंकी गई है। छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्य उड़ीसा में गांजे की बेशुमार खेती की जाती है और यहां गांजा बहुत सस्ते में तस्करों को उपलब्ध हो जाता है, जिसके चलतेें अन्य प्रदेश के गांजा तस्करों यहां पहुंचते हैं। पुलिस गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड में भेज दिया है।