सरस्वती सायकल योजना के तहत विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया 42 छात्राओं को सायकल वितरण


Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH प्रदेश की सरकार लोगो से जनसंपर्क कर उनके समस्याओं का निराकरण कर रहे है भेट मुलाकात कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद कर हर विधानसभा के लोगो तक पहुंच रहे है पायदान के अंतिम व्यक्ति तक छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोग ले रहे है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने त्रिमूर्ति नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों एवम संस्थान के संचालन के बारे में जानकारी ली छत्तीसगढ सरस्वती सायकल योजना के तहत होनहार 42छात्रों को सायकल वितरण किया एवम सभी बेटियो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी श्री जुनेजा ने कहा की बेटियां आज हमारे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी अपने जीत का पताका लहरा रही है हमे हमेशा समानता से बेटियो को शिक्षा के प्रति हमेशा प्रोत्साहित करते रहना चाहिए एवम सामाजिक ,बौद्धिक, शैक्षणिक गतिविधियों में बेटियां भाग ले एवम प्रदेश का नाम रौशन करे
श्री जुनेंजा ने शाला विकास समिति के बैठक में भाग लिया एवम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था एवम आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकार्पण समारोह की समीक्षा की इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या कीर्ति सोनी जी, दिलीप झा जी, सुनील भुवाल जी, ठाकुर राम साहू जी, सुनील छतवानी जी, मनोज राठी जी, वी.पी. चावला जी, संजय सोनी जी, राकेश वाकड़े जी, सत्तू सिंह जी, अरुण ठाकुर जी, कमल ग्रीतलहरे जी, गौतम यादव जी, शिक्षकगण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *