ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब व जीआरपी ने लेपटॉप के साथ चोरों को गिरफ्तार किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब व जीआरपी ने लेपटॉप के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। इसे आरपीएफ ने स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए ट्रेस किया था। बता दें कि रायपुर स्टेशन इस समय 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जद में हैं जिनके जरिए आरपीएफ 24 घंटे नजर रखे हुए है।
इसी के तहत 3 जनवरी को शाम 7.30 बजे, प्लेटफार्म नंबर एक में 18517 लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री का लैपटॉप बैग सहित चोरी हो गया था।इसकी शिकायत संबंध मे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर सुबह 10.00 बजे फुटेज में दिखे हुलिया के आधार पर सदेंही करण यादव उर्फ गोलू यादव उम्र-35 साल, निवासी- चंगोरा भाटा, बाजार चौक के पास डीडी नगर, रायपुर को एक लेपटॉप के साथ रायपुर प्लेटफार्म – I A मे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि तीन चार दिन लैपटॉप बैग को चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से एक लैपटॉप एचपी कंपनी मॉडल DESKTOP 5FR252M, Sr.No.CND732900WP, ब्लैक कलर,जिसका कीमती 55,000/- रुपयें बरामद कर जीआरपी ने धारा- 41(1) 4 सीआरपीसी 379 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया।
इससे पहले गुरुवार को आरपीएफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रेडमी एमआई का एक और ओप्पोका 2 मोबाईल फोन कुल मूल्य रू 34000/-की बरामद किया था।।पकडे गए आरोपियों में विशाल उर्फ सूर्या तांडी उम्र-20 साल, निवासी-हड्डीगोदाम, कृष्णानगर भिलाई ,थाना-सुपेला, किशोर कुमार शांडिल उम्र-37 साल, निवासी-क्वार्टरनं 21/।,सेक्टर 1भिलाई, सड़कनं 6 ,राजेश वर्मा उर्फ सेठ्ठी , उम्र-30 साल, निवासी-जनताकॉलोनी, पानीटंकी के पास,थाना-गुढियारी, रायपुर शामिल है। पूछताछ में इन लोगों ने ट्रेन नं 15232(गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस),12130(आजाद हिंद एक्सप्रेस) एवं 12823 (संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) में चोरी करना बताया।