राजधानी रायपुर का तेलीबांधा थाना सील, स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना को सील कर दिया गया है। यहां थाना स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात अब तेलीबांधा थाना की ज़िम्मेदारी खम्हारडीह थाना को दी गई है।
इससे पहले पुरानीबस्ती सहित मन्दिर हसौद थाना में पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद थाना को सील कर पूरी ज़िम्मेदारी दूसरे थाना को दी गई थी। आपको बता दें कि मंगलवार को रायपुर जिले में ही 49 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। राजधानी और उससे सटे इलाकों में कल ही राज्य सरकार ने रेड जोन घोषित किया है। जिन क्षेत्रों को रेड जोन में शामिल किया गया है उनमें रायपुर शहर, आरंग, अभनपुर, धरसींवा और तिल्दा शामिल है। जिसके बाद आज 49 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई