गौरव पथ स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात की प्रतिकृति और गौरव वाटिका को रातों-रात तोड़ने और सिंचाई कॉलोनी शांति नगर के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ तोड़फोड़ को तत्काल रुकवाने की मांग को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Read Time:2 Minute, 42 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश देने की मांग की है। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने गौरव पथ स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात की प्रतिकृति और गौरव वाटिका को रातों-रात तोड़ने और सिंचाई कॉलोनी शांति नगर के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ तोड़फोड़ को तत्काल रुकवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ जब रायपुर शहर में कोरोना के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं,बरसात हो रही है, ऐसे समय में 300 से अधिक शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के परिवार के मकानों को जमींदोज किया जाना पूरी तरह अमानवीय है।

एक अच्छी व सुव्यवस्थित बंगलों, मकानों वाली कॉलोनी को तोड़कर शासकीय धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। यह कृत्य आपराधिक कृत्य के समान है। सिंचाई कॉलोनी, शांति नगर में स्थित शासकीय बंगलों एवं मकानों को तोड़कर व अरबों रुपए के शासकीय सम्पत्ति को जमींदोज कर, वहां पर क्या निर्माण किया जाएगा, किस प्रकार किया जाएगा, इसकी पूरी कार्ययोजना भी अभी तक जनता के सामने नहीं आई है न ही निर्माण कार्य व अन्य कार्यों के बजट का आवंटन हुआ है और न ही बजट और न ही कोई टेण्डर हुआ है। कुछ अधिकारी मनमानी करते हुए वहां पर तोड़फोड़ पर उतारू हैं। निर्माण कार्य कब शुरू होगा,यह भी किसी को नहीं मालूम। ऐसी स्थिति में शासकीय सम्पतियों को तोड़ना सौंदर्यीकरण के लिए बनाए गए वाटरफॉल और वाटिका को उजाड़ना, बरसात के मौसम में दबावपूर्वक शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बेघर करना कहीं से उचित नहीं है। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस पूरी कार्ययोजना को मुख्यमंत्री स्वयं देखें और जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत ही कोई निर्णय 

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %