मुख्यमंत्री ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, 27 दिसंबर 2022, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की 28 दिसम्बर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए श्री शर्मा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से जाने-जाने वाले शर्मा जी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई राष्ट्रीय आंदोलनों से जुड़े और छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन की मजबूती के लिए काम किया। वे किसानों के अधिकारों की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया। वास्तव में पंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ में जनजागरण और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। श्री बघेल ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरणा देते रहेंगे।