बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान बोले छत्तीसगढ़ में भी होंगे MP और राजस्थान जैसे हालात

Read Time:1 Minute, 43 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे हालात होंगे। उन्होने कहा कि यहां भी ऐसे हालात होना तय है।बता दें कि कल भी बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने एक ऐसे ही बयान में कहा था कि मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे हालत को रोकने के लिए ही सरकार ने घबराहट में संसदीय सचिवों की नियुक्ति और ​शपथ ग्रहण कराया है। साथ ही उन्होने कहा कि विधायकों को इसके लिए सचिन पायलट का धन्यवाद करना चाहिए।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से रणनीति बदल रही है उससे बवाल ज़रूर होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस विद्रोह थामने की असफल कोशिश कर रही है।ता दें कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने 22 विधायकों सहित कांग्रेस छोड़ दी थी जिसके बाद वहां कांग्रेस सरकार गिर गई थी और वहां अब भाजपा सरकार में हैं। इसी प्रकार राजस्थान में भी सचिन पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच मनमुटाव जारी है, सचिन पायलट को कांग्रेस ने सभी पदों से हटा दिया है।

 

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %