राजधानी रायपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट –कांग्रेस नेता भी मिले कोरोना पॉजिटिव, इन जगहों से मिले 55 नए कोरोना मरीज
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी में आज फिर 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर के डीकेएस अस्पताल और आजाद चौक थाना में भी मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 559 पहुंच गई है। बड़ी खबर यह है कि इन मरीजों में कांग्रेस नेता नितिन भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि आज प्रदेश में अब तक 87 मरीज सामने आ चुके हैं। जांजगीर में फिर से 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिले के हसौद से सभी पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हसौद में अब तक 35 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इस संख्या के बाद अब जिले में कुल मरीज 317 हो गए है जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 63 है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इस खबर की पुष्टि की है। वहीं अंबिकापुर में भी 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी को कोविड अस्पताल में दाखिल किया जा रहा है, यहां 14 कंटेन्मेंट जोन बनाकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके पहले आज कवर्धा जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, ये मरीज तारो, खैरबना कला, खदौड़ा खुर्द और बरहट्टी से मिले हैं। संक्रमितों में किराना दुकान और कपड़ा दुकान संचालक भी शामिल हैं।