छत्तीसगढ़ में आज रिकार्ड 197 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमे रायपुर में 57 के साथ ही एक और ने तोड़ा दम

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में आज 197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर में आज भी सबसे ज्यादा 57 नए मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर आज 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ज​बकि एक संक्रमित मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गया। नए मरीज मिलने के बाद अब एक्टिव मरीज की संख्या 1282 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 57
बिलासपुर- 32
राजनांदगांव- 23
दुर्ग- 17
कवर्धा- 16
सरगुजा- 14
जांजगीर- 12
बेमेतरा- 9
जशपुर- 5
कोरबा- 4
रायगढ़- 3
बलौदाबाजार- 3
बलरामपुर- 1
अन्य राज्य- 1

रायपुर में एक्टिव केस 509

जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में आज फिर 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर के डीकेएस अस्पताल और आजाद चौक थाना में भी मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 509 पहुंच गई है। बड़ी खबर यह है कि इन मरीजों में कांग्रेस नेता नितिन भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही बीजेपी नेता के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की भी खबर है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।

तिल्दा में किशोरी और युवक मिले पॉजिटिव
राजधानी से लगे तिल्दा में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 14 साल की किशोरी और युवक संक्रमित पाए गए हैं। मिशन अस्पताल के दो अलग—अलग वार्ड में दो मरीज मिले। बात दें कि दो दिन पहले ही यहां के डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब मिशन अस्पताल को सील कर दिया गया है। बीएमओ आशीष सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

आज अब तक कुल 197 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1282 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/DZgLYzPoqW

— Health Department CG (@HealthCgGov) July 16, 2020

प्रदेश में आज 197 नए मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा 4754 हो गया हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1282 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3451 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आज 127 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *