कोरोना के कहर के बीच 3 राज्यों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आए लोग
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली , देश में कहर बरपा रहे कोरोना महामारी के बीच तीन राज्यों में भूकंप के झटके पड़े हैं। हिमाचल प्रदेश के उना में आज तड़के 04:47:03 (IST) बजे रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता का भूकंप आया। झटकों से नुकसान की कोई खबर नहीं है।वहीं गुजरात के राजकोट में भी आज सुबह 7:40 बजे भूकंप के झटके पड़े। रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता मापी गई है। यहां पर भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। असम के करीमगंज में भी आज सुबह 7:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता का मापी गई है। झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि यहां पर भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।