प्रशासन सकते मे — छत्तीसगढ़ के DIG पाए गए कोरोना पोसिटिव

Read Time:1 Minute, 36 Second

Report manpreet singh 

 Raipur chhattisgarh VISHESH :अब कोरोना का संक्रमण पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। जानकारी के मुताबिक डीआईजी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद एसआईबी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों डीआईजी ने परिवार समेत यात्रा की थी।

बता दें कि डीआईजी 16 तारीख को अपनी पत्नी और बेटी के साथ इलाहाबाद से लौटे हैं। इलाहाबाद से लौटने के बाद उनकी पत्नी और बेटी होम क्वॉरेंटाइन पर थी इसके साथ ही हाल ही में छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती एवं चयन परीक्षा की जिम्मेदारी डीआईजी ओपी पाल को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि रायपुर में अब तक 6 थाने कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को कंटेमनेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। एसपी ऑफिस 17 से 20 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का टेस्ट होगा।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %