लॉक डाउन — फिर हुई बस सेवाएं बंद , संचालक हुए नाराज
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, जिले में एक बार फिर लॉकडाउन के चलते परिवहन सेवाएं स्थगित कर दी गई है, जिससे बस संचालक नाराज हो गए हैं ।संचालकों के पास ये नौबत आ गई है कि अब वो 1 अगस्त से बस नहीं चला सकेंगे । अगर बार-बार सेवाएं बंद, चालू होंगी तो उनके लिए संचालन करना मुश्किल होगा।
इस मामले में बस संचालक के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग का आदेश जारी हुआ था कि 6 जुलाई को बसों का परिचालन शुरू किया जाए । हमारा नुकसान तो बहुत हुआ, लेकिन फिर भी हम लोगों ने बसें चलाई। उनका कहना है कि बार-बार लॉकडाउन कर गाड़ियों को बंद किया जाता है, तो हम अपने वाहनों का संचालन कैसे करेंगे ? किसानों के लिए राहत पैकेज देते हैं. अब बस वालों के लिए भी उसी तरीके से राहत पैकेज घोषित करना चाहिए।