कीरतपुर साहिब (पंजाब) के समीप रविवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी और एक बच्चा घायल हो गया

Read Time:1 Minute, 25 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के समीप रविवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप खेल रहे थे.

पुलिस ने कहा कि इस घटना में चौथा कीरतपुर साहिब के समीप रविवार को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. एक बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है.घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी के एएसआई जगजीत सिंह ने कहा, ‘2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अस्पताल ले जाते समय एक और की मौत हो गई. चौथे बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चे यहां पेड़ों से जामुन खाने आए थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि एक ट्रेन उनके पास आ रही है.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %