रायपुर कोतवाली सीएसपी का ड्राइवर पाया गया कोरोना पॉजिटिव…सीएसपी के साथ किया है पेट्रोलिंग…सीएसपी भी कराएंगे जांच
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : राजधनी के कोतवाली सीएसपी का आरक्षक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। छुट्टी लेकर घर गए आरक्षक की वापसी के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच होगी।सीएसपी कोतवाली का भी टेस्ट होगा।बताया गया कि छुट्टी से वापस आने के बाद उसने दिनभर ड्यूटी भी की है। रायपुर में वह पुलिस लाईन में रहता है।
बता दें कि इसके पूर्व भी राजधानी के और भी कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इससे विभिन्न थानों को कुछ दिनों के लिए बंद भी करना पड़ा था।
बता दें कि गुरुवार को सबसे ज्यादा 371 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6388 हो गया है। इनमें से 4387 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो चुकी है।