राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक होटल मे विदेशी सेक्स रैकेट का खुलासा, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में गिरफ्तार करने का प्रावधान नही
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर में पुलिस ने विदेशी सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने रविवार को एक होटल में छापा मारकर वहां से तीन लड़कियों को पकड़ा। इनमें से एक लड़की उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। इसके लिए रशियन मॉडल के नाम से अक्सर बुकिंग की जाती थी। दो लड़कियां पंजाब की रहने वाली हैं। पूछताछ में पता चला है कि एक स्थानीय दलाल उनसे देह व्यापार करा रहा था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट चलाने वाला दलाल धरम पटेल मौके से फरार हो गया। धरम पटेल टिकरा पारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं दलाल के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 727/22 धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामला दर्ज किया है। फिलहाल होटल के मैनेजर से इस संबंध में पूछताछ जारी है। यह भी पता चला है कि पूरा रैकेट व्हॉट्सएप के जरिए चल रहा था।
दलाल राहुल व्हॉट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजता और ग्राहक तलाश करता था। यह भी सामने आया है कि रशियन लड़कियों के नाम पर ग्राहकों से 10 से 15 हजार रुपये और भारतीय लड़कियों के लिए पांच से 10 हजार रुपये वसूले जाते थे। दलाल ही इन लड़कियों के रुकने का इंतजाम करता था l
किसी प्रकार से सेक्स रैकेट में पकड़े जाने वाली महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का प्रावधान हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के अनुसार तीनों महिलाओं पर किसी प्रकार की कार्रवाही नहीं की गई है। इन महिलाओं को गवाह की सूची में शामिल किया गया है और पूछताछ कर छोड़ दिया गया है।