स्थानीय स्तर पर मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: गुरु रूद्रकुमार

Read Time:2 Minute, 59 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ होने से क्षेत्र वासियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अब लोगों को ईलाज कराने के लिए ज्यादा दूर जाना नहीं पड़ेगा, गांव में ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 61 लाख 96 हजार रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन के द्वारा किया गया है।

ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से मेड़ेसरा और आसपास के गांवों के 18 हजार की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामवासियों की मांग पर यहां स्कूल परिसर में अहाता निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण, बोर खनन व प्रतीक्षालय निर्माण की भी स्वीकृति दी। उन्होंने राज्य शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं सहित सभी के हित को ध्यान में रखते हुए योजना बना रही है, जिससे इसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा कीमत 25 सौ रूपए में धान की खरीदी हो रही है, इससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के माध्यम से पानी टंकी निर्माण कर गांव के सभी घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित 

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %