चिरको के शासकीय महाविद्यालय के लिए साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेगा भवन


भवन निर्माण कार्य का संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ
भवन की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन
फोटो
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुन्द। चिरको के शासकीय महाविद्यालय के लिए साढ़े चार करोड़ की लागत से भवन निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने स्थल निरीक्षण कर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान भवन की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया।
आज गुरुवार को चिरको शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, जनपद सदस्य दामिनी साहू, ब्लाक अध्यक्ष ढेलू निषाद, गंगा राम पटेल, द्रोण चंद्राकर, खोम सिन्हा, हेमन्त डड़सेना मौजूद थे।
सर्वप्रथम संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भवन की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कुछ दिनों में कॉलेज के लिए भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ लंबे समय से भवन की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली। भवन बनने के बाद विद्यार्थी सर्वसुविधायुक्त भवन में अध्यापन कर सकेंगे। उन्होंने कॉलेज में पर्याप्त स्टॉफ के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व बेहतर सिंचाई व्यवस्था करना प्राथमिकता रहा है। इसी सोच को लेकर काम किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि ग्राम पंचायत चिरको में पिछले चार सालों में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं। भूपेश सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से किसान हितों में फैसले लिए गए है। कर्जमाफी के साथ ही वादे से बढ़कर 2500 रुपए से अधिक में किसानों का धान खरीदा जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तुलसी साहू, नरेश अग्रवाल, राजू दीवान, रमन सिंग ठाकुर, सौरभ लोधी, रामजी ध्रुव, कमलेश चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, रूपेंद्र त्रिपाठी, मयाराम टंडन, हरिराम, रेखराज पटेल, पवन सिन्हा, रमेश चौधरी, दुष्यंत ध्रुव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *