कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकें का सशक्तिकरण आउटरीच अभियान का आयोजन 13 नवम्बर तक

Read Time:2 Minute, 32 Second

बेमेतरा 06 नवम्बर 2022

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी तो है @75 अभियान 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक चलाया जा रहा है। जिसके अनुकम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति साजा में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया। मेगा लीगल कैम्प में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, एवं जिला न्यायालय के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पंकज सिन्हा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका जायसवाल, श्रीमती कामिनी वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती अंकित मुदलियार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा, तालुका के बार अध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा एवं तहसीलदार सुभाष शुक्ला व अन्य विभागों से आये अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा, साईबर काईम, मोटरयान अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं अन्य विभिन्न कानून के बारे में वहां उपस्थित लोगों को विस्तार से विधिक जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया। इसके अतिरिक्त वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

समा. क्र.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %