संसदीय सचिव ने क्षेत्र की सोसाइटियों में पहुंचकर किया धान खरीदी का शुभांरभ


किसानों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के दिए गए निर्देश

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद। आज मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के विभिन्न सोसाइटियों में पहुंचकर धान खरीदी का पूजा-अर्चना कर शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की और धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को किसानों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
आज मंगलवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने धान खरीदी केंद्र पिटियाझर, बेमचा, बिरकोनी, कांपा, तुमगांव, भोरिंग, जोबा, लहंगर, सिरपुर, अचानकपुर, रायतुम पहुंचकर धान खरीदी का शुभांरभ किया। इस दौरान धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा की। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने यहां किसानों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए धान खरीदी प्रभारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, आरीन चंद्राकर, प्रहलाद ध्रुव, संतोष चंद्राकर, देवदत्त चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, मानिक साहू, ताम्रध्वज निषाद, कुलेश्वर पटेल, गौतम सिन्हा, ओमप्रकाश यादव, हर्ष शर्मा, कपिल साहू, थानू साहू, गजेंद्र सेन, शैलेंद्र सेन, योगेश यादव, राधेलाल सिन्हा, दिलीप जैन, केशव चौधरी, उदेराम ध्रुव, कृष्णकुमार नर्मदा आदि मौजूद रहे।
बाक्स
किसान हितैषी है भूपेश सरकार-चंद्राकर
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश के किसानों में नए उत्साह का संचार हुआ है। अनाज पैदा करने वाले किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। यही वजह है कि फिर से लोगों का झुकाव खेती किसानी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जामाफ, 2500 रूपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी जैसे किसान हितैषी कार्य होने से किसान सशक्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *