छत्तीसगढ़ ‘महतारी ‘भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक – मनप्रीत सिंग (छत्तीसगढ़ विशेष सम्पादक)
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंग ने राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर की प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दीं l छत्तीसगढ़ वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। प्रदेश की जनता के आशीर्वाद, यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति लगाव व सम्मान, एवं राज्य सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति के बदौलत छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है l
विभिन्न जन हितैषी और कल्याणकारी योजनाएं से एक बार फिर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है, यहि नहीं राज्य सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संकल्प लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ रही है l एक तरफ जहा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है वहीं घर-परिवार के आस – पास ही बेहतर रोजगार उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकतायों मे से एक है l
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 01 नवम्बर 2000 को हुआ था और यह भारत का 26 वां राज्य है। किसी समय इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा।किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ lएक संसाधन संपन्न राज्य, यह देश के लिए बिजली और इस्पात का एक स्रोत है, जिसका उत्पादन कुल स्टील का 15% है। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है।
छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा राज्य है जिसे ‘महतारी’ (मां) का दर्जा दिया गया है। भारत में दो क्षेत्र ऐसे हैं जिनका नाम विशेष कारणों से बदल गया – एक तो ‘मगध’ जो बौद्ध विहारों की अधिकता के कारण “बिहार” बन गया और दूसरा ‘दक्षिण कौशल’ जो छत्तीस गढ़ों को अपने में समाहित रखने के कारण “छत्तीसगढ़” बन गया। किन्तु ये दोनों ही क्षेत्र अत्यन्त प्राचीन काल से ही भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं।