सुवा-राउत नाचा प्रतियोगिता का संसदीय सचिव ने किया शुभांरभ

Read Time:3 Minute, 34 Second


शानदार प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने दर्शकों का मनमोह लिया
फोटो
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। शहर के हाईस्कूल मैदान में लोक महोत्सव के तहत आयोजित सुआ और राउत नाचा प्रतियोगिता का संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शुभांरभ किया। इस दौरान में विभिन्न जगहों से पहुंचे सुआ और राउत नाचा दलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया।
छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुवा और राउत नाचा को मंच प्रदान करने की सोच के साथ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर महासमुंद जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में दो दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़िया व किसान के बेटा मुख्यमंत्री बने हैं, तब से श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित किया है। राज्य सरकार छ्ग की प्राचीनतम परंपरा, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सहेजते हुए उनके विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इससे निश्चित तौर पर प्रतिभाएं सामने आएगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा में घुले-मिले हुये हैं। समय के साथ हाशिये पर जाती यहां की परम्परा और विरासत कों सहेजने से लेकर तीज-त्यौहारों को पुनर्जीवित करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हरेली-तीजा-पोरा सहित अन्य पर्व पर विशेष आयोजन कर जनता को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देने के साथ ही मड़ई मेला का आयोजन और महत्वपूर्ण तीज-त्यौहारों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सभी को अपने पर्व से जुड़े रहने का अवसर दिया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, राजू यादव, खिलावन बघेल, आरीन चंद्राकर, बबलू हरपाल, जसबीर ढिल्लो, हार्दिक सोना, प्रहलाद ध्रुव, कपिल साहू, सुनील चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, कमल प्रजापति, अजय थवाईत, तारा चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, गौरवजानी चंद्राकर, शोभा शर्मा, रेखराज पटेल, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %