एसईसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का उद्घाटन किया गया

Read Time:2 Minute, 13 Second


Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH :दिनांक 31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न संचालन क्षेत्रों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का आयोजन किया जा रहा है। आज 31 अक्टूबर 2022 को मुख्यालय बिलासपुर स्थित मुख्य सभाकक्ष में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री एस.के. पाल निदेशक तकनीकी (संचालन व योजना परियोजना) मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के दौरान माननीया राष्ट्रपति महोदया, उपराष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री जी, केन्द्रीय सतर्कता आयोग से प्राप्त संदेश का पठन किया गया। इस असवर पर सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के संदेश का भी प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर अपने अभिभाषण में निदेशक तकनीकी (संचालन व योजना परियोजना) ने कहा कि हम सबको मिलकर भ्रष्टाचार के विरूद्ध केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा छेड़ी गयी इस मुहिम को सफल बनाने हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रकाश चन्द्र, महाप्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल) श्री आर.पी. सिंह, महाप्रबंधक (खान सुरक्षा व बचाव) श्री बी.पी. सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में उद्घाटन का दायित्व श्री एम. चिंगप्पा प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता ने निभाया वहीं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रभाकर सहाय मुख्य प्रबंधक (ईएण्डएम/सतर्कता) द्वारा दिया गया।
जनसंपर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %