
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH उत्तर विधानसभा के बीटीआई ग्राउंड में जेयूसीएल जैन यूनिटी क्रिकेट लीग सीजन-2 के शुभारभ समारोह में क्षेत्र के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने फीता काटकर मैच का शुभआरंभ किया श्री जुनेजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मैच की शुरुवात कि आयोजक टीमों ने श्री जुनेजा को उपहार भेट किया एवम इस लीग के सहयोगी कॉरपोरेट एजेंसी को श्री विधायक ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस लीग में 10 प्रतिभागी टीमें भाग लेंगे और 8 दिनों तक यह मैच संचालित होगी श्री जुनेजा ने अभी प्रतिभागी टीमों के कैप्टनो को शुभकामनाए दी और खेल भावना से खेलने के लिए निर्देशित किया और जीत की अग्रिम शुभकामनाए दी इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ प्रेम लुनावत जी,नरेंद्र दुग्गड जैन समाज आयोजक टीम सहित सभी टीमों के कैप्टन उपस्थित थे ।

















