‘कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत पहुंचे सी मार्ट, समूहों द्वारा बच्चों के लिए खिलौने तैयार करने की होगी पहल’

Read Time:3 Minute, 25 Second

 

’सी मार्ट को मिलेगा नया रूप, परिसर में फूड कोर्ट तैयार करने के निर्देश, जिले भर के स्थानीय समूहों द्वारा तैयार दैनिक उपयोग के गुणवत्तापूर्ण सामान हैं उपलब्ध’

कोरिया बैकुंठपुर 27 अक्टूबर 2022

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह आज एसपी श्री त्रिलोक बंसल के साथ बैकुंठपुर स्थित सी मार्ट पहुंचे। यहां उन्होंने जिले भर के स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन भी उपस्थित रहीं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने सी मार्ट में रखे गए सभी उत्पादों की जानकारी ली और इनके प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए पंपलेट तैयार करवाने के निर्देश दिए जिससे यहां उपलब्ध सभी उत्पादों की जानकारी आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने सी मार्ट संचालन कर रही महिलाओं से बात कर विक्रय की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन 15 से 20 हजार तक की सेल रहती है। कलेक्टर ने सी मार्ट में उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने सी मार्ट में बच्चों के आकर्षण के लिए खिलौने रखने का भी सुझाव साझा किया। इसके लिए समूह का चयन कर उनसे ही खिलौने भी तैयार करवाने की बात कही। उन्होंने परिसर में फूड कोर्ट संचालन शुरू कराने की कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में गौठानों की मैपिंग कर उत्पादों की जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए। जिससे निर्माण, परिवहन और विक्रय की कार्ययोजना को और बेहतर किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि स्व सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पाद सी मार्ट के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। यहां दैनिक उपयोग की प्रत्येक सामग्री बाजार से काफी कम दरों पर आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहती है। समूहों द्वारा तैयार विभिन्न तरह के मसालों तथा खाद्य पदार्थों की वेरायटी यहां उपलब्ध हैं। यहां करमा जैविक जीराफुल चावल, दाल, जैविक कोदो, शहद, मशरूम के अचार, पापड़, आदि घरेलू सामग्री उपलब्ध हैं। साथ ही टेराकोटा, मिट्टी और बुनकरों के हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं।
समाचार क्रमांक 46/2022/संगीता

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %