सोची समझी साजिश के तहत किया ग़ैरकानूनी कारनामा — फोटोशॉप में तारीख को एडिट कर 30 जुलाई कर, छत्तीसगढ़ शासन का हिंदी और अंग्रेज़ी में टाईप किया पत्र हुआ जारी

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर  , कल सब के व्हाट्सएप पर काफी पढ़ने और सुनने को  मिला कि 31 अगस्त तक लॉकडॉउन बड़ा l 30 जुलाई की शाम से एक मैसज की बात पर गौर करें जो प्रदेश के अधिकांश मोबाइल यूजर के पास पहुंचा जिसमें ये लिखा था कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत अन्य शहरी इलाकों में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। हद तो तब ही गई जब बाकायदा इस मैसेज के साथ छत्तीसगढ़ शासन का हिंदी और अंग्रेज़ी में टाईप किया हुआ पत्र अटैच मिला। जो कि निम्न है 

छत्तीसगढ़  विशेष द्वारा जब इस मैसज की पड़ताल की तो पाया कि उक्त पत्र लॉकडाउन 03 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी जो गाइड लाइन आई थी जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लिए जारी किया था को फोटोशॉप में तारीख को एडिट कर 30 जुलाई कर दिया गया है। पत्र क्रमांक 3 में unlock 3 के डिटेल हैं। राजधानी रायपुर की बात करें तो लगभग हर स्मार्ट फोन रखने वाले व्यक्ति के पास ये मैसज व्हाट्सएप में पहुंचा। ताज्जुब की बात है कि कई गैर जिम्मेदार न्यूज़ पोर्टल के संपादकों ने यह खबर लगा कर पहले हम- पहले हम का श्रेय लिया। कई ने इसे लगाने के बाद डिलीट किया। बिना पड़ताल किए ऐसे फेक मैसज के आधार पर खबर बनाने वाली यह गैर जिम्मेदाराना हरकत ही अन्य सजग न्यूज़ पोर्टलों की विश्वनीयता पर भी अक्सर प्रश्न उठाती है। अक्सर एक आम आदमी ऐसी हर खबर पर अज्ञानता वश भरोसा कर लेता है  बहरहाल कई सजग लोगों ने अपने हिसाब से इस फेक मैसज की पुष्टि भी की लेकिन इस अफवाह से भरे मैसेज अभियान पर शासन को ध्यान देने की जरूरत है कहीं ये सोची समझीं साजिश तो नहीं ??

बाजार में उमड़ सकती है भीड़ !!

छत्तीसगढ़  विशेष का मानना हैं इस खबर को अगर लोगों ने सच मान लिया तो हो सकता है कि कल 6 से 10 के बीच राजधानी में पहले के मुकाबले और ज्यादा उमड़ सकती है खरीददारों की भीड़। बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते यह बहुत खतरनाक भी साबित हो सकता है। या ये भी हो सकता है कि यह अफवाह कालाबाजारी से जुड़ी हो l 

सचिव कमलप्रीत के नाम का गलत इस्तेमाल

वायरल हुई झूठे मैसेज में यह लिखा ही कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि को अब 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिलों में कोरोना संक्रमण वाले इलाकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेंगे। लिए गए निर्णयों की सचिव कमलप्रीत ने आदेश जारी किया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जहां कारोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उसकी रोकथाम को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त से बढ़ाकर 31अगस्त तक करने का निर्णय लिया है। जिन इलाकों में संक्रमण की स्थिति अधिक है वहां लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ विशेष की अपील

छत्तीसगढ़  विशेष अपने पाठकों को समय समय पर नयी ख़बरों एवं सच्चाई के अवगत कराते रहता है एवं  जनता से अनुरोध करता है कि ऐसे अफवाहों पर ध्यान न दें और बगैर पुष्टि किए ऐसे फेक मैसेज को आगे न बढ़ाएं। घर में रहें और शासन के दिए अन्य निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *