रायपुर जिले में 360 एक्टिव कंटेनमेंट जोन, जनता सुधरने का नाम नहीं ले रही— समय आ गया है जनता के जागरूक होने का, सोये हुए जागे

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , राजधानी रायपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। शुक्रवार तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में कुल 2947 मरीज संक्रमित हुए हैं। इनमें 1460 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। रायपुर में 25 मौत दर्ज की गई है। इनमें 4 मरीज सीधे तौर पर कोरोना के कारण और 21 मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित मिले थे। शुक्रवार को रायपुर जिले में 184 मरीजों की पहचान हुई है। 122 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 2 मरीजों की मौत हुई है। इतना सब के बाद भी जनता सुधरने का नाम नहीं ले रही है, छत्तीसगढ़ विशेष का जनता से विशेष आव्हान है कि आप सब के सहयोग से ही कारोंना को हराया जा सकता है l इस लिए ये जरूरी है कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी जनता जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले अन्यथा घर मे रह कर, कार्य करे l 

रायपुर में जितने तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उतने ही तेजी से जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोनों की घोषणा कर रहा है। 29 जुलाई की स्थिति में रायपुर जिले में कुल 360 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है। बता दें कि कंटेनमेंट जोनों में लोगों का घरों से बाहर तक निकलना बैन रहता है। सभी दुकानें, ऑफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहते हैं। होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध होता है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से लोग कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर तक नहीं निकल सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *