जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, इस वर्ष जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी के रूप में कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 16 हजार 147 करोड़ रुपये और राज्यों के जीएसटी का हिस्सा 21 हजार 418 करोड़ रुपये है। इसमें आईजीएसटी 42 हजार 592 करोड़ रुपये है। इसमें माल के आयात पर उपकर के रूप में प्राप्त किए गए 7 हजार 265 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 23 हजार 320 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 18 हजार 838 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। जुलाई महीने में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार का सीजीएसटी संग्रह 39 हजार 467 करोड़ रुपये और राज्य सरकारों द्वारा प्राप्त एसजीएसटी 40 हजार 256 करोड़ रुपये रहा। पिछले महीने की तुलना में जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह में कमी आई है।
—
More Stories
Ministry of Finance : Recommendations during 54th meeting of the GST Council
GST Council recommends Group of Ministers (GoM) on life and health insurance related GST with existing GoM on Rate Rationalisation;...
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार, 2024 प्रदान किया
अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु नील गगन दिवस के अवसर पर नौ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एनसीएपी शहरों को पुरस्कृत किया गया।...
प्रधानमंत्री कार्यालय : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ दुर्घटना में जनहानि पर दुख व्यक्त किया, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की
https://twitter.com/PMOIndia/status/1832675952855273909?t=ZDAigCm9myU54nw96A5dCQ&s=19 प्रविष्टि तिथि: 08 SEP 2024 1:13PM by PIB Delhi Raipur chhattisgarh VISHESH प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर...
जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक 09 सितंबर को : टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी हटाने की संभावना के साथ ही स्वास्थ्य बीमा पर 18% की दरें घटा कर हो सकती है 5% तक ..
Raipur chhattisgarh VISHESH जीएसटी काउंसिल की बैठक: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी 09 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की...
डॉ. मनसुख मांडविया ने पैरा-एथलीटों को उनकी उपलब्धियों के लिए सराहा; 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेल में उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया
केंद्रीय मंत्री ने पेरिस पैरालिंपिक से लौटे छह पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया प्रविष्टि तिथि: 07 SEP 2024 6:06PM...
JRD स्टेट यूनिवर्सिटी, चित्रकूट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा’ विषय पर उपराष्ट्रपति के भाषण का मूल पाठ
प्रविष्टि तिथि: 07 SEP 2024 6:21PM by PIB Delhi जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के चरणों में नमन करने के उद्देश्य से, जब पहली बार आपका आशीर्वचन मिला हम दोनों को तो मुझे लग गया की मैं इनका एकलव्य हूं, आज मैं इनका शिष्य हूं। भारत ऋषि-मुनियों का देश रहा है। ऋषि परंपरा हमारे खून में है, पर आज इन सब का प्रतीक हमारे समक्ष है जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के रूप में। देश ने आपको पद्म विभूषण से सुशोभित किया, पर आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि कोई भी अलंकरण उसमें कुछ जोड़ नहीं सकता। आज गणेश चतुर्थी के पावन त्यौहार पर ऋषि परंपरा को समर्पित इस संगोष्ठी का शुभारंभ हो रहा है, और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह सब कुछ जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी की उपस्थिति में हो रहा है। आपकी उपस्थिति अपने आप में ही एक बहुत बड़ा संदेश है, हम सब लोगों के लिए मार्गदर्शन है। कल ऋषि पंचमी का त्यौहार है, जो हमारे सप्त-ऋषियों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का दिन है। मैंने तो इसकी शुरुआत आज ही कर दी है, गुरुजी के चरणों में आशीर्वाद लेकर। भारत को और दुनिया को ऋषि परंपरा की आवश्यकता आज से ज्यादा कभी किसी युग में नहीं रही। चारों तरफ अशांति है, द्वेष्ता है, संकट है व्यक्ति, व्यक्ति के हित को नजरअंदाज करता है। आपका पूरा जीवन, जीवन का समर्पण, जीवन का दर्शन एकग्रता से एक ही जगह केंद्रित रहा है। और यह खुद को दृष्टिविहीन नहीं मानते। कैसी विडंबना है कि यह सोच भी कैसे आ सकता है हमारे दिल में, जो हम सभी को ज्ञान देते हैं, जिनका प्रकाश लेने के लिए हम सब लालायित है, वह जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी दृष्टिहीन कैसे हो सकते हैं मेरे उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में इस कार्यक्रम को मेरी धर्मपत्नी के विशेष अनुरोध पर इसे जोड़ा गया है की हम दोनों का मानना है कि हम आकर आपको आमंत्रित करें क्योंकि आजादी के बाद पहली बार उपराष्ट्रपति भवन बना है और वहां आपका पदार्पण होना अति आवश्यक है। पर हमारी भावना का अब तक आंशिक अनुमोदन हुआ है। आपका वहां आना नहीं है आपका वहा रहना है कुछ दिन। दुनिया में कहीं भी चले जाओ, बड़े-बड़े दुनिया के लोगों ने , जब अशांति महसूस कर रहे थे, पथ से भटक गए, अंधकार दिखाई दिया, तो उनका रुख भारत की तरफ हुआ। हाल के कालखंड में भी, बड़ा नाम कमाने वाले तकनीकी युग में, उन लोगों को भी मार्क दर्शन और रोशनी इस देश में मिली। इसलिए हम कहते हैं, कि हमारी ऋषि परंपरा की वजह से ही आज, भारत जल में, थल में, आकाश में और अंतरिक्ष में, बहुत बड़ी छलांग लगा रहा है। ऋषि परंपरा का मूल मंत्र है कि हम वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना जब G20 में हमारा motto था One Earth One Family One Future. हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री जी ने जब विश्व कूटनीति को दो सिद्धांत दिए। उन सिद्धांतों के मूल में ऋषि परंपरा है, पहला, भारत ने कभी expansion में विश्वास नहीं किया। दूसरे की ज़मीन को नहीं देखा। हजारों साल की संस्कृति और इतिहास इस बात को साबित करता है। दूसरा, किसी भी परिस्थिति में, किसी भी संकट का, किसी भी दुर्घटना का, किसी भी अंतरराष्ट्रीय कलह का समाधान युद्ध नहीं हो सकता। समाधान का एक ही रास्ता है,...