लॉकडाउन नियम तोडऩे पर लाखे नगर में विनायक डेयरी सील
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जोन क्रमांक पांच लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के लाखे नगर चौक के समीप स्थित विनायक डेयरी को ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।
जोन 5 कमिश्नर चंदन शर्मा के नेतृत्व एवं नगर निवेश् उपअभियंता सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में विनायक डेयरी निर्धारित सुबह 10 बजे की समयावधि के बाद भी निरंतर चालू रही। इसे देखकर जोन 5 नगर निवेश विभाग अमले ने लॉकडाउन नियम तोडने पर विनायक डेयरी को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद कर दिया। अभियान लॉकडाउन अवधि में जोन 5 सहित सभी 10 जोनो की टीमो द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर पूरे नगर निगम रायपुर क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने निरंतर जारी रहेगा ।