कल रात हुई फिल्मी लूट की पूरी सच्चाई, राजधानी पुलिस टीम ने कैसे लूट के असली आरोपी का किया पर्दाफाश
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके में शनिवार की रात एक मिल के मुंशी के साथ लाखों की लूट की घटना हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ASP, CSP, सायबर टीम सहित कई थानों के TI मौके पर पहुंचे और वारदात को संदिग्ध मानते हुए तस्दीक में जुटे गए।
देखे क्या है मामला : सॉ मिल के मालिक भरत पटेल के यहां कुलेश्वर साहू नामक एक मुंशी काम करता है। उसे कल रायपुर में 2 कारोबारियों से वसूली के लिए भेजा था। कुलेश्वर के मुताबिक देर रात वापस आते समय DRM ऑफिस के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही 2 अज्ञात बाइक सवार युवक पहुंचे, जिसमें एक उसकी TVS एक्सेस मोपेड पर आकर बैठ गया और डिग्गी की चेन खोलकर उसमें रखे करीब 4 लाख 60 हजार रूपए लुटकर दोनों फरार हो गए, लेकिन पुलिस को मुंशी से पुछताछ में कुछ सवालों का गोलमोल जवाब मिलने और रोज पल्सर बाइक पर चलने को छोड कल ही TVS मोपेड चलाने पर शक गहराया तो पुलिस ने देर रात कडाई से पुछताछ की तो पूरी असलियत पुलिस के सामने उगल दी।
खुद रची थी साजिश, ऐसे खुली पोल
पुलिस के पुख्ता सुत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक मुंशी ने ही इस लूट की घटना की साजिश रचते हुए दिन में अपने दोस्त का मोबाइल लेकर गया। इस मोबाइल से उसने अपने रिश्तेदार को कॉल कर बुलाया और रकम उसे दे दिया था। घटना के बाद पुलिस शाम को जब कुलेश्वर के घर जांच के लिए पहुंची तो कुलेश्वर का दोस्त मोबाइल मांगने पहुंच गया। यहीं आरोपी की पोल खुल गई, जिसके बाद पीड़ित ने पूरी लूट की साजिश रचने की बात कुबूल कर ली और पुलिस की एक टीम देर रात उसके रिश्तेदार के पाटन स्थित घर पर पैसों की बरामदगी के लिए रवाना हुई। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम क्लू भी हाथ लगे जिसके आधार पर आज राजधानी पुलिस इसका खुलासा कर सकती है