IAS निलेश कुमार क्षीरसागर कोरोना पॉजिटिव
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मरीजों के मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां एक ओर रोजाना नए मरीजो की पुष्टि हो रही है, वहीं दूसरी ओर अब संक्रमितों की मौत की खबर भी दिन ब दिन बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आई है कि छततीसगढ़ के आईएएस अफसर निलेश कुमार क्षीरसागर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
आईएएस निलेश कुमार क्षीरसागर ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने कोरोना का टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य स्थिर है।बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज कुल 285 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 6 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश अब तक 12148 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8809 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 96 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 3243 मरीजों का उपचार जारी है।