भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बालोद जिले के गुण्डरदेही में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH मुख्यमंत्री ने कहा
– शिक्षा के स्तर में सुधार अपेक्षाकृत कम, यह स्थिति ठीक नहीं।
-स्कूल कॉलेजों की नियमित जांच हो।
-जिला मुख्यालय में नहीं रहने वाले अधिकारियों को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहने के सख्त निर्देश दिए।
-बिजली संबंधी शिकायतें, अवैध शराब की शिकायतों पर तत्काल सख्ती से कार्रवाई करें।
-अधिकारी-कर्मचारी अपनी क्षमता का उपयोग शासन प्रशासन के कार्यों में और जनता की भलाई के लिए करें।
-आमजनता में यह संदेश जरूर जाएं कि शासन संवेदनशीलता से बेहतर कार्य कर रहा है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुण्डरदेही में 190 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों की दी सौगात।इसमें लगभग 122 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 68 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण शामिल है।