रायपुर में वनपालों का प्रशिक्षण जारी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में वनपालों का प्रशिक्षण आज 19 सितम्बर से शुरू हो गया है। यह 45 दिवसीय वनपाल प्रशिक्षण आगामी 4 नवंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण में सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर वनमण्डल तथा बिलासपुर, धरमजयगढ़, कटघोरा अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी और रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जंगल सफारी रायपुर तथा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद से कुल 30 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।
आज प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं निदेशक राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री अतुल कुमार शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्हें प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन सत्र में संस्थान के अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री अनुप कुमार विश्वास द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों के लिए योगा, खेलकूद तथा क्षेत्रीय भ्रमण आदि को शामिल किया गया है। इस अवसर पर अपर संचालक श्री एन.गुरूनाथन, श्रीमती निर्मला खेस्स तथा सहायक वन संरक्षक सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।क्रमांक: 3780/प्रेम