प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर योगी सरकार की तरफ से लोगों को तोहफा के रूप मे अकेले उत्तर प्रदेश सरकार ने 01 लाख 20 हजार 821 परिवारों में नल कनेक्शन दिए

Read Time:1 Minute, 59 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 सितंबर को 1 लाख 20 हजार 821 घरों को नल कनेक्शन देकर एक रिकॉर्ड बनाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर योगी सरकार की तरफ से लोगों को यह तोहफा दिया गया. 17 सितंबर को पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2.59 लाख नल कनेक्शन दिये गये.इनमें से अकेले उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख 20 हजार 821 परिवारों में नल कनेक्शन किये. जल जीवन मिशन के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को आंध्र प्रदेश 30643, कर्नाटक 25377, तमिलनाडु 18671, महाराष्ट्र 17649, मध्य प्रदेश 16609 कनेक्शनों तक ही सीमित रह गए.

इस दिन देश भर में किये गए नल कनेक्शनों का 40 फीसदी हिस्सा अकेले यूपी ने पूरा किया.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यूपी में 51 हजार परिवारों को नल से कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया था.

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने लक्ष्य से ढाई गुना अधिक परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की सौगात पहुंचाकर रिकॉर्ड बनाया.मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर में शनिवार को 4038 परिवारों तक स्वच्छ जल का तोहफा दिया गया. महोबा 3651 नल कनेक्शन देकर तीसरे, लखीमपुर खीरी 3748 कनेक्शन के साथ चौथे और मिर्जापुर 3523 नल कनेक्शन देकर पांचवें स्थान पर रहा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %