राजीव युवा मितान क्लब को मिली अनुदान की पहली किश्त

सांकेतिक चेक वितरण के साथ ही क्लब अध्यक्षों का किया गया सम्मान

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुन्द, युवाओं के हित में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन के बाद क्षेत्र के 16 क्लबों के लिए अनुदान की पहली किश्त की राशि जारी कर दी गई है।

आज शनिवार को शहर के शंकराचार्य भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर व विधायक व राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय के सदस्य देवेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रोत्साहन राशि का सांकेतिक चेक वितरण के साथ ही क्लब के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत प्रत्येक 2500 की आबादी पर एक क्लब का गठन गया है। क्लब को प्रति तिमाही 25000 का फंड भी उपलब्ध कराएंगी। जिससे क्लब का संचालन हो सकेगा।

एक राजीव युवा मितान क्लब को एक लाख दिया जाना है। जिसमें 5 खेल गतिविधियां 12 सामाजिक गतिविधियां एवं 2 सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित किया जाना है। आज 16 राजीव मितान क्लब के खाते में राशि हस्तांतरित की गई है। जिसमें राजीव मितान क्लब भलेसर, पचरी, छिंदौली, चिरको, बेमचा, बिरबिरा, तुरेंगा, कोसरंगी, अछोली, खैरझिटी, अछोला, कांपा, खरोरा, पासीद के साथ ही शहर के वार्ड 9 व 22 के राजीव युवा मितान क्लब शामिल हैं।

आज शनिवार को शंकराचार्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि का सांकेतिक चेक वितरण के साथ ही क्लब के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी है। युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित कर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना है।

इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव युवा मितान क्लब की परिकल्पना की गई है। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिलेगा। साथ राज्य की प्रगति में सामाजिक रूप से जिम्मेदार, जागरूक और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने में सक्षम होंगे। इस दौरान प्रमुख रूप जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, सेवनलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य आरीन चंद्राकर, हेमंत डडसेना, दिलीप चंद्राकर, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा संयोजक रेखराज पटेल, व्यंकटेश चंद्राकर, पार्षद बबलू हरपाल, शोभना यादव, आवेज खान, गौरव जानी चंद्राकर, बबलू कर्रे, हरिशंकर साहू, अनुराग चंद्राकर, लक्की चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, सती चंद्राकर, आर्यन गिलहरे, रईस अख्तर सहित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *