लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराना चाहता है आतंकी संगठन, रखा सवा लाख का इनाम, बढ़ाई गई सुरक्षा

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर  छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली, अमेरिका में रहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आकाओं में से एक गुरुवतपंत सिंह ने दिल्ली के लाल किले पर खलिस्तान का झंडा फहराने का ऐलान किया है। गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने इसके लिए इनाम की भी घोषणा की है। इधर इसकी खबर मिलते ही इंटीलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने 14, 15 और 16 अगस्त को लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले सिख को सवा लाख डालर देने की घोषणा की है। इसे लेकर पन्नू ने वीडियो भी जारी किया है। जिसमें ऐलान किया है कि जो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराएगा उसे सवा लाख इनाम दिया जाएगा।इस ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अर्लट जारी किया गया है। सभी मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। करीब 45,000 जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों ने एसएफजे की इस घोषणा को लेकर कहा है कि ये केवल लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए किया गया प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *