सांड के सींग पर आग लगाकार सामने खड़ा एक शख्स उससे स्टंट करवाने की कोशिश कर रहा था लेकिन, सांड भड़क गया और फिर…..

Read Time:1 Minute, 43 Second

Raipur chhattisgarh VISHESH

Report manpreet singh रास्ते में अगर हमें कहीं भी सांड दिख जाता है, तो हम अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर कुछ देर रुककर उसके जाने का इंतज़ार करते हैं. क्योंकि सांड इतने खतरनाक होते हैं कि अगर कोई इनको ज़रा भी छेड़ दे तो ये उसकी जान को मुश्किल में डाल देते हैं.

कई बार तो बिना किसी वजह ही सांड लोगों को पर हमला कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड के सींग पर आग लगाकार सामने खड़ा एक शख्स उससे स्टंट करवाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, सांड भड़क गया और फिर उसने शख्स के साथ जो किया, वो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.एक शख्स भीड़ वाली जगह पर खड़ा है.

उसके पास एक सांड भी खड़ा है. सांड की सींग में आग जल रही है और सामने खड़ा शख्स उसे सीढ़ियों वाला स्टंट करवाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, सांड को अचानक गुस्सा आया और वो तेजी में शख्स की ओर दौड़ा और अपने सींग से उसे उठाकर पहले तो सीढ़ियों के ऊपर ले गया और फिर सांड ने शख्स को बुरी तरह से नीचे की ओर पटक दिया. आप देख सकते हैं कि कैसे बुरी तरह से शख्स नीचे गिरता है. देखकर साफ पता चल रहा है कि उसकी हड्डियां तो बुरी तरह से टूटी होंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %