मुख्यमंत्री 2 सितंबर को नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का करेंगे शुभारंभ
📅01 सितंबर 2022
Raipur chhattisgarh VISHESH
Report manpreet singh : रायपुर 1 सितंबर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 सितंबर को नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ करेंगे। प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल कल सुबह 10 से 11.45 बजे तक रायगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों के भूमिपूजन, शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम और प्रेस वार्ता में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायगढ़ नगर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.15 बजे राजनांदगांव जिले के मोहला पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे मोहला बस स्टैंड में स्व लालश्याम शाह जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मोहला स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मोहला में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल 4.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मोहला से प्रस्थान कर शाम 5 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलिपैड पहुंचेंगे।3395/अंकित