अपने ही कृषि मंत्री के सरकारी आवास का पता नहीं जानते विभाग वाले
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने करीब 22 महीने हो गए हैं, लेकिन कई विभाग कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के सरकारी आवास का पता नहीं जानते। कुछ जिले और कई विभाग कृषि मंत्री के गृहग्राम मौहाभाटा (साजा, बेमेत्रा) के पते पर सरकारी पत्र भेज रहे हैं। कृषि मंत्री के सचिवालय की आपत्ति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को आदेश जारी करना पड़ा है। जीएडी ने कलेक्टर से लेकर विभाग प्रमुखों तक को पत्र के माध्यम से मंत्री के शंकर नगर स्थित शासकीय आवास का पूरा पता भेजा है।
जीएडी के अवर सचिव एसके सिंह ने कलेक्टर, संभाग आयुक्त व विभागाध्यक्ष समेत अन्य को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया है। इसमें बताया कि मंत्री रविंद्र चौबे आवास क्रमांक सी-चार, शंकर नगर रायपुर में रहते हैं। मंत्री से पत्रव्यवहार इसी पते पर किया जाए। अवर सचिव सिंह ने मंत्री के कार्यालय का हवाला देते हुए पत्र में बताया है कि मौहाभाठा के पते पर पत्र भेजने मंत्री तक पत्र और सूचनाएं मिलने में विलंब होती है। पत्र में मंत्री के पते के साथ उनके पूरे विभागों का भी उल्लेख किया गया है।
जीएडी सूत्रों के अनुसार केवल कृषि मंत्री ही नहीं कुछ और मंत्रियों के भी सरकारी पते को लेकर थोड़ी समस्या है। 15 वर्ष बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ नए मंत्रियों को आवंटित बंगलों में भी बदलाव हुआ है। कुछ पूर्ववर्ती मंत्री अब भी सरकारी बंगले में हैं। वहीं, बंगलों की कमी को देखते हुए कुछ मंत्रियों को नए बंगले आवंटित किए गए हैं। जैसे राजस्व मंत्री अभी जिस बंगले में रह रहे हैं वह राज्य के मुख्य सचिव का हुआ करता था।