दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को धन उगाही से जुड़े एक मामले में 26 सितंबर से पहले पेश होने के लिए समन भेजा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को धन उगाही से जुड़े एक मामले में 26 सितंबर से पहले पेश होने के लिए समन भेजा है.प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दायर चार्जशीट में फर्नांडिस का नाम शामिल किया है.
पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष जज परवीन सिंह ने बीती 17 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश की गई अतिरिक्त चार्जशीट और इस मामले से जुड़े तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ये समन भेजा है.बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की चार्जशीट में पहली बार जैकलिन फर्नांडिस का नाम अभियुक्त के रूप में दर्ज किया है.
इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल हैं जो इस वक़्त जेल में हैं.फर्नांडिस ने इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में ही काम के सिलसिले में विदेश जाने की इजाज़त मांगी थी.ये निवेदन करते हुए फर्नांडिस ने कहा था कि उन्होंने इस केस की जांच में हमेशा प्रवर्तन निदेशालय का सहयोग किया है.