श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, अमृतसर पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुबई से अमृतसर आए एक यात्री के अंडरवियर से 1.24 किग्रा सोना , 65 लाख रुपए का जब्त किया

Read Time:2 Minute, 49 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : अमृतसर, श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुबई से अमृतसर आए एक यात्री के अंडरवियर से 65 लाख रुपए का सोना जब्त किया है। जैसे ही यात्री ने ग्रीन सिग्नलर किया तो कस्मट विभग की टीम ने उसे ट्रेस कर लिया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उक्त सोने को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कस्टमविभाग के अधिकारी ए.पी.आई.एस. सिस्टम के माध्यम से यात्री से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई। वहीं कस्टम विभाग यात्री से लगातार पूछताछ कर रहा है कि वह इतना सोना क्यों और कहां से लाया गया

कस्टम विभाग के संयुक्त कमिश्नर जोगिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पंजाब के अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.24 किग्रा सोना पकड़ा है l दुबई से आए एक यात्री से सोना मिला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया । मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ने सोने की चेन अपने अंडरवियर में छिपा रखी थी, लेकिन ग्रीन चैनल से गुजरते हुए वह पकड़ा गया। मिली जाकनारी के अनुसार, दुबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX-192 में पहुंचे एक यात्री को एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोका गया।

जैसे ही यात्री सिक्योरिटी चैक के लिए बने ग्रीन चैनल से गुजरने लगा तो वह पकड़ा गया। यात्री से उसके पास किसी भी तरह की मैटल की वस्तु होने के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। तलाशी ली गई तो उसके अंडरवियर से तीन ट्रांसपेरेंट पाउच मिले, जिनमें सोने की चेन थीं। प्योर गोल्ड की बनी इन चेन का वजन 1.24 किग्रा निकला। इतने सोने की इंटरनेशनल वैल्यू 65.16 लाख रुपए आंकी गई है। सोने को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %