बि‍लकिस बानो के गैंगरेप और उसके परिवार के कई सदस्‍यों की हत्‍या के मामले में उम्र कैद की सजा पाए दोषियों का फूलमालाओं और मिठाई से स्‍वागत करते गोधरा के एमएलए सीके राउलजी ने कहा, कई वर्षों के बाद जेल से रिहा किए गए 11 लोग ब्राह्मण हैं और अच्‍छे संस्‍कार वाले हैं.

Read Time:2 Minute, 24 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : बि‍लकिस बानो के गैंगरेप और उसके परिवार के कई सदस्‍यों की हत्‍या के मामले में उम्र कैद की सजा पाए 11 लोगों की रिहाई का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर गोधरा के बीजेपी विधायक का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. गोधरा के एमएलए सीके राउलजी ने कहा है कि बिलकिस के रेप के लिए दोषी ठहराए गए और गुजरात सरकार द्वारा कई वर्षों के बाद जेल से रिहा किए गए 11 लोग ब्राह्मण हैं और अच्‍छे संस्‍कार वाले हैं.

यही नहीं, राउलजी ने जेल से रिहा हुए इन 11 दोषियों का फूलमालाओं और मिठाई से स्‍वागत करने वालों का भी समर्थन किया.राउलजी, गुजरात सरकार के उस पैनल के दो बीजेपी नेताओं में से एक थे जिसने सर्वसम्‍मति से बलात्‍कारियों को रिहा करने का फैसला किया था. यह फैसला तब किया गया जब मामले के एक दोषी ने ‘माफी’ की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और यह मामला राज्‍य सरकार को सौंप दिया गया गया.

राउलजी को रिपोर्टर से यह कहते सुना गया, “मैं नहीं जानता, उन्‍होंने कोई अपराध किया या नहीं लेकिन अपराध करने का इरादा होना चाहिए.” उन्‍होंने कहा, “वे ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण अच्‍छे संस्‍कार के लिए जाने जाते हैं. हो सकता है कि उन्‍हें ‘फंसाने’ और दंडित करने का किसी का गलत इरादा रहा हो.जेल में रहते हुए उनका (दोषियों का) व्‍यवहार अच्‍छा था. ”

स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से महिला सशक्‍तीकरण की वकालत करने कुछ घंटों बाद यह रेपिस्‍ट रिहा हुए. बाद में सामने आए वीडियो में दक्षिणपंथी ग्रुप के कुछ सदस्‍यों को इन दोषियों का स्‍वागत करते नजर आए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %