महासमुंद में संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

Read Time:3 Minute, 41 Second

🇮🇳मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का किया वाचन

🇮🇳शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित

🇮🇳उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस सहित 180 अधिकारी-कर्मचारी हुए पुरस्कृत

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, 15 अगस्त 2022 महासमुंद में 76वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरीमामय और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

मिनी स्टेडियम आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहरण के पश्चात पुलिस और नगर सैनिक, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने सलामी ली। उन्होंने इस मौके पर शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। समारोह में संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने महासमुंद सहित बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली तहसील के पुलिस सहित विभिन्न विभागों के लगभग 180 अधिकारी-कर्मचारी को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक और वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर के मुख्य समारोह में पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर मुख्य समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम स्थान जिला पुलिस बल दूसरा प्लाटून, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल का पहला प्लाटून, तृतीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल रहा। इसी तरह परेड गैर सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान पर सीनियर डिवीजन एन.सी.सी, द्वितीय जूनियर डिवीजन एन.सी.सी. एवं तृतीय स्थान पर एन.एस.एस. महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %