सुकमा में उद्योग मंत्री श्री लखमा ने किया ध्वजारोहण

Read Time:2 Minute, 42 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : सुकमा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव पर 76वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया।

उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस की परेड में सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेनानी, वन विभाग सहित बालक एवं बालिका एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी शामिल थी।

मुख्य अतिथि ने शान्ति के प्रतीक सफेद कपोत और हर्ष व उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। समारोह श्री लखमा ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जिले के जवानों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

विगत दिवस कोंटा क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ में कोंटा नगरवासियों के राहत कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं को भी बाढ़ आपदा के दौरान राहत कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे तथा आमजन उपस्थित थे।क्रमांक-3172/मरकाम/वर्मा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %