घर से ना निकले — रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा जारी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, इस रविवार को भी टोटल लॉकडाउन रहेगा। किराना, राशन, फल, सब्जी, नॉनवेज, बेकरी समेत किसी भी तरह की दुकान नहीं खुलेंगी। सिर्फ घर-घर दूध की बिक्री के लिए सुबह 6 से 9.30 बजे और शाम 5 से 6.30 बजे तक की छूट रहेगी।
लगातार बढ़ रहे संक्रमण
प्रत्येक रविवार को सभी दुकानों को बंद रखा जायेगा। अगर किसी बाजार या अन्य क्षेत्रों में निषिद्ध क्षेत्र घोषित हो जाता है, तब सभी व्यवसाय बंद हो जाएंगे। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने बताया कि अभी रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमण मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए रविवार को भी ओपन करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
रात 9 बजे के बाद से धारा 144 लागू
शनिवार को गणेश चतुर्थी होने की वजह से पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। भीड़ भरे स्थानों में पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। रात 9 बजे के बाद से धारा 144 लागू रहेगी